बावल: बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। सरेआम तीन चार युवको ने एक कबाड के ठेकेदार को जान से मारने धमकी दे डाली। इतना नही यह भी चेतावनी दी है कि अगर कंपनी में सामान लेने के लिए आए तो आपको जिंदा जला देगेंं। थाना कसौला पुलिस को दी शिकायत में बनीपुर निवासी सतेंद्रपाल ने बताया कि उसने एसएफसी इंटप्राईजेज से स्कैप लेने का ठेका लिया हुआ है। हाल मे ही पवन चेची, सतीश व उमेश ने उसके कार्यालय यहां से काम छोडकर चले जाने की बात की है। इतना ही यह कहते हुए धमकी दी है अगर कंपनी मे कभी स्क्रैप लेने आए तो आपको जिंदा मार देंगे। चारा बदमाश पूरे दिन मेरे कार्यालय के आस पास ही धूमते रहे। पुलिस ने तीनो युवको के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














