Crime News : सीआईए धारूहेड़ा ने गो तस्करी के मामले में पुलिस पर फयर करने वाले 5 साल से गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव हमीराका निवासी फकरू के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी 10 जून 2020 को कुछ युवक पिकअप मे गाय भरने के लिए आए हुए है। गोसेवक मोहित निवासी मानेसर जिला गुरुग्राम, सोनू निवासी गांव सांतलका जिला अलवर राजस्थान, विनोद निवासी डाणा मानेसर, संजय निवासी गांव आलमपुर जिला अलवर राजस्थान, अजय यादव निवासी गांव रामपुरा के साथ गो तस्कारो को पीछा किया।
खेङी मोतला के पास पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान पिकअप गाङी का टायर फट गया तो पिकअप गाड़ी में सवार चारो युवक दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायर करके गाड़ी छोड़ कर मौके भाग गए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 5 गोवंश मुक्त कराए थे जिनमें से 2 गाय थी।
जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में आरोपियों के खिलाफ गौ संवर्धन अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी अमजद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एक गिरोह से जुडा फकरू उसी दिन से फरार था। जिसे आज काबू कर लिया है।

















