आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोकना मंहग पड गया है। इसी को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रविवार को करछना में बवाल कर दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने करछना क्षेत्र में जाम लगा दिया तथा पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। UP crime
पुलिस टीम पर हमला बोला: बताा दे जब पुलिस आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंची तो कार्यकर्तांओ ने पुलिस तीन गाड़ियों समेत एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। 15 से ज्यादा बाइकें फूंक दी गई।UP crime

इतना ही किए गए पथराव में चौकी प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। मौके पर स्थित तनावपूर्ण बनी रहीUP crime
बता दे कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को कौशाम्बी के लोहंदा गांव जाकर कथित दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से मिलना था। पुलिस ने उसे मिलने नहीं दिया। चंद्रशेखर रविवार की सुबह 11:40 बजे प्रयागराज पहुंचे। कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और वापस लौटने के लिए कहा।UP crime

















