हरियाणा: सीबीआई ने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गवाहो के साथ CBI ने अदालत में चार्जशीट पेश की है। जिसमे बताया कि सोनाली एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 7 बार जबरन ड्रग दिया गया था।
Haryana Crime: बारात लेकर जा रहा दूल्हा रोहतक पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल, जानिए क्या था आरोप
सीबीआई ने इस संबंध में संबंधित तथ्य और सबूत भी कोर्ट में पेश किए है, जिसके बाद कोर्ट ने ट्रायल के लिए तारीख तय कर दी है। हालांकि, इस जांच के बाद भी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि सोनाली फोगाट की हत्या किस वजह से की गई थी, यह राज अभी नहीं खुल पाया है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज:चार्जशीट में सीबीआई ने साफ किया है कि कर्लिज रेस्टोरेंट के अंदर पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग पिलाते हुए नजर आ रहे हैं और इस बात के सबूत के तौर पर सीबीआई ने अदालत में सीसीटीवी फुटेज भी जमा किए हैं।
CCTV से सुलझी गुत्थी
सीबीआई ने अदालत में पेश चार्जशीट में कहा है कि वारदात की पूरी गुत्थी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सुलझ रही है। सीबीआई का कहना है कि उसने इस मामले में कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि सुधीर सांगवान व सुखविंदर ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाया है।
गवाह आया सामने
सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि कर्लिज रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा नंबर 9 की जांच में पता चला है कि 22 अगस्त की रात 01:09, 01:10, 01:13, 01:19, 01:22, 01:25 और 01:27 बजे सोनाली को ड्रग्स दिया गया। वहीं सबूत के तौर पर सीबीआई ने कर्लिज रेस्टोरेंट के एक वेटर को बतौर गवाह पेश किया है।
Rewari News: साहबी ओवरब्रिज के नीचे मिला कर्मचारी का शव? जानिए यहां कैसे पहुंचा
वेटर बना गवाह: कोर्ट में वेटर सरधान दास ने बताया कि 22 अगस्त की रात नाईट ड्यूटी के दौरान वह उस समय पहली मंजिल पर मौजूद था। उसने देखा कि सोनाली सुधीर के साथ डांस कर रही है और मना करने के बावजूद भी सुधीर उसे जबरन ड्रग्स पिला रहा था।