मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: एनसीआर का कुख्यात बदमाश साजिद रिमांड पर, पांच जिलों की पुलिस को थी तलाश

On: May 27, 2025 6:51 PM
Follow Us:

Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाडी धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। । गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव उटावड निवासी साजिद उर्फ सज्जी के रूप में हुई है।Haryana crime

जानिए क्या था मामला: सतोष कालोनी बास रोड धारूहेडा निवासी मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 30 अगस्त 2019 को वह धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक स्थित पजांब नैशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था।

जब वह पैसे निकालने लगा तो एटीएम में खड़े एक युवक ने पैसे निकालने में मदद की पेशकश की। इसके बाद आरोपी ने उनसे पिन नंबर भी ले लिए और कार्ड लगाकर कहा कि अभी मशीन काम नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें  Breakign News: EIC की नई एसओपी लागू: हरियाणा में 15 दिन में मिलेगा फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड

इस दौरान आरोपी ने उनका कार्ड बदल लिया और उसको किसी दूसरे का कार्ड दे दिया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर वहा से चला गया। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया जिसमें आरोपी युवक ने उनके खाते से 5 बार में 43 हजार रुपए निकाल लिए।

 

पुलिस इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 30 हजार रुपए बरामद कर चुकी है।जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त गिरोह के दो सदस्य तौफिक खान व भूरा उर्फ हिम्मत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: बिना पैमाइस व अतिक्रमण हटाए क्यों हुआ टैंडर ?

 

जो इस मामले में पुलिस नेगिरोह के मुख्य सरगना जिला पलवल के गांव उटावड निवासी साजिद उर्फ सज्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

20 से ज्यादा मामले दर्ज: आरोपी साजिद उर्फ सज्जी कुख्यात बदमाश है। आरोपी पहले भी थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, कसौला, जिला गुरुग्राम के थाना सदर, सेक्टर-18, सेक्टर-50, जिला नूंह के थाना सदर, पुन्हाना व जिला पलवल के थाना बहिन में पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास व ठगी के 20 मामले दर्ज है। रेवाडी के साथ गुरूग्राम पुलिस को भी इसके तलाश दी।

यह भी पढ़ें  Sports News: ग्राम पंचायतें और शहरी निकाय को अनुदान पर मिलेगा खेल का सामान, जनिए कैसे और कब तक करें अप्लाई

3 मामलो में पीओ: पुलिस ने बताया कि अदालत ने आरोपी साजिद उर्फ सज्जी को तीन मामलों में पीओ भी घोषित किया हुआ है। जबकि रेवाड़ी पुलिस को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के 8 मामलों में आरोपी साजिद उर्फ सज्जी की तलाश थी। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now