Big Accident in Rewari: हरियाणा में कांवड़िए की मौत से पसरा मातम, बुझ गया घर का चिराग
मृतक सुरेश पब्लिक हेल्थ विभाग में सीवरमैन के पद पर कार्यरत था और अपने पीछे तीन बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है

Big Accident in Rewari: सावन माह में हरिद्वार से कांवड़ लाकर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेवाड़ी में पटौदी रोड पर गांव चिल्हड़ के समीप मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने पीछे से दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Police अनुसार, रेवाड़ी शहर के गोल चक्कर क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय सुरेश कुमार अपने पड़ोसी प्रदीप कुमार के साथ 13 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे जब दोनों गांव चिल्हड़ के पास गुरुग्राम जिले की सीमा में पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वैगनआर ने उन्हें पीछे से कुचल दिया। इस हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में मृतक सुरेश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक सुरेश पब्लिक हेल्थ विभाग में सीवरमैन के पद पर कार्यरत था और अपने पीछे तीन बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।