Big Accident in rewari: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुए सड़क हादसे ने परिवार और व्यापारियों में शोक की लहर फैला दी है। झज्जर रोड पर बाइक की टक्कर से मसाला व्यापारी संदीप सैनी की मौत हो गई है।Big Accident in rewari
रेवाडी के गोकलगढ के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बाहरा हजारी बाजार में मसाला पिसाई की फैक्ट्री चलाई है। संदीप, जो सुरेश के छोटे भाई सरजीत की मौत के बाद उनके व्यवसाय को संभाल रहा था। वह 31 मई की रात अपने घर लौट रहा था।
हुआ हादसा: सुरेश ने बातया कि झज्जर रोड के फ्लाईओवर पर, किसी बाइक सवार ने संदीप को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे रात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Big Accident in rewari

















