Bhiwadi: गैंगरेप पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी

THANA TIZARA

भिवाडी: अलवर के एक गांव की गैंगरेप पीड़िता ने एसडीएम तिजारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इनती ही नहीं पीड़िता ने गैंगरेप के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर तिजारा डीएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।BJP News : कंवर सिंह खोला बने धारूहेडा भाजपा मंडल महामंत्री

ब्यान के बावजूद कार्रवाई नही: गवाहों के बयान भी हो चुके है। लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी डीएसपी द्वारा कभी जमीनी विवाद दिखाया जाता है और कभी उसे आपसी प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा।

कोई सुनवाई नहीं: पीडिता के पिता पहले भी डीएसपी की कार्रवाई के खिलाफ एसपी भिवाड़ी को निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उसमें भी आज तक आदेश पारित नहीं हुए हैं।रेवाड़ी में वकीलों का वर्क सस्पेंड आज

आत्मदाह की मांगी इजाजत

ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि 10 मार्च को उसकी मां अपनी बहन के यहां गांव गई हुई थी। रात को आरोपी उसके कमरे में अपने तीन साथियों के साथ आया और एक कमरे में बाहर खड़ा हो गया और दो समुंदर सिंह के साथ आए।

उसके दो साथियों ने मेरा मुंह भींच दिया और मुझे उठाकर सरसों के खेत में ले गए। वहां पर चारों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंग रेप किया। हालाकि आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पकड़ कर थाना तिजारा की पुलिस को सौंप दिया था।