साइबर थाना पुलिस ने एक युवती को प्रोडक्ट रेटिंग के बदले मोटे मुनाफे का लालच देकर 1.16 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव पुजारी की ढाणी निवासी गोविन्द उर्फ गोविन्द मोयल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Cyber Crime:
,जांचकर्ता ने बताया की गांव खालेटा निवासी एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 10 अप्रैल को उसका संपर्क एक महिला से टेलीग्राम आईडी पर हुआ था। उसे बताया गया था कि प्रोडक्ट को रेटिंग देकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। टेलीग्राम पर हुई बातचीत के आधार पर उसने बताए गए खाता नंबरों पर तीन बार में 1 लाख 16 हजार 462 रुपये ट्रांसफर कर दिए।Cyber Crime:
इसके बाद उसने पैसा रिफंड करने का प्रयास किया, तो उससे और पैसा जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव भागोरिया की ढाणी निवासी पवन कुमार, जिला झुंझुनू के परशुरामपुरा निवासी राहुल योगी व मध्य प्रदेश के जिला इंदौर के गांव बाराभाई लालबाग निवासी नितान्शु होलकर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव भागोरिया की ढाणी निवासी पवन कुमार व मध्य प्रदेश के जिला इंदौर के गांव बाराभाई लालबाग निवासी नितान्शु होलकर का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। पवन कुमार के खाते से करीब 40 हजार रुपये की राशी गई थी। आरोपी नितान्शु होलकर के खाते में 74 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे।
गोविन्द उर्फ गोविन्द मोयल ने पवन कुमार से बैंक खाता लेकर, आरोपी राहुल योगी के माध्यम से कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव पुजारी की ढाणी निवासी गोविन्द उर्फ गोविन्द मोयल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

















