ATM Loot: नकदी से भरा एटीएम चुराने वाले गिरोह का सरगना रिमांड पर

ATM LOOT
ATM Loot: Leader of the gang that stole ATM full of cash on remand

ATM Loot: धारूहेड़ा थाना सेक्टर-6 धारुहेडा पुलिस ने एटीएम बूथ को तोडकर एटीएम मशीन को रुपयों सहित उखाड़ कर चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी नसीम अहमद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली के जगतपुरी के रहने धीरेन्द्र यादव ने बताया था की हिताची पेमेंट सर्विस प्रा0लि0 एक सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है तथा अनेक बैंकों के एटीएम से सम्बन्धित रख-रखाव तथा वित्तीय सम्बन्धित अनेक कार्यो का निष्पादित करती है।ATM Loot

नारायण विहार मेन मार्केट आकेडा में एक एटीएम का रख रखाव आदि का कार्य उनकी कम्पनी द्वारा ही किया जाता है। 03 दिसम्बर 2019 को प्रात समय 6.00 बजे जब जब स्टाफ एटीएम पहुंचा तो बूथ से एटीएम मशीन ही गायब मिली थी। चोर मशीन को उखाड़ और एटीएम बूथ को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर एटीएम मशीन को ले जा चुके थे।ATM Loot

जो एटीएम मशीन सहित कुल 9,17,000 रुपए चोरी हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एक ओार संलिप्त आरोपी जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी नसीम अहमद को भी गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैATM Loot

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan