Dharuhera News: यहां मउ लोकरी रोड पर मालपुरा गांव के पास मंगलवार को हत्या किया युवक का शव मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। आशंका है शव को यहां पर लाकर डाला गया है।
बता दे किसी राहगिर ने डायल 112 पर सूचना दी थी मउ लोकरी रोड पर मालपुरा के पास एक डेड बाडी पडी हुई है। सूचना पाकर सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह व टीम मौक पर पहुंचीं वही हत्या की सूचना मालपुरा के लोग भी वहां पर एकत्रित हो गए।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 25 साल है। मृतक के शरीर पर भूरे रंग की बनियान व लोवर है। मृतक की कमर मे चोट के निशान है। मृतक के शव को पहचान के रेवाड़ी के शव गृह में रखवा दिया गया हैं

















