जागा प्रशासन, धारूहेड़ा में बाल मजदूरी को लेकर की छापेमारी

धारूहेड़ा में 4 बच्चों को कराया मुक्त, तीन दुकानदारों पर मामला दर्ज
धारूहेडा: प्रतिबंध के बावजूद कस्बे में बाल मजदूरी जारी है। ऐसी शायद ही कोई दुकान हो ​जिस पर बाल मजदूर नहीं हो। बरोजगारी के चलते व विभाग की लापरवाही के चलते बाल मजदूरी नही थम रही है। होटल, ढाबे, दुकान व वर्कशॉप पर धडल्ले से बाल मजदूर कार्यरत है। इतना ही नहीं आजकल तो बाल मजदूर नशे का कारोबार व थ्री व्हीलर तक दौडा रहे है।

 

खरखडा स्कूल के लेक्चरार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती है पत्नी, वीडियो वायरलजागा प्रशासन, खानापूर्ति चलाया अभियान: जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा में कुछ दुकानों पर 15 से भी कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। सूचना पर बाल संरक्षण इकाई की टीम ने लेबर डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर राजबीर, स्टेट क्राइम ब्रांच एंटी मानव तस्करी निरोधक से उप निरीक्षक बलवंत सिंह, सिपाही सुनील कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से सोनू देवी व प्रदीप की टीम ने मिलकर धारूहेड़ा की हरगोविंद मार्केट में सबसे पहले देव इंजीनियर पर छापा मारा।

धारूहेडा में गुंडागर्दी: दोस्तो ने घर से बुलाकर किया चाकू से कातिलाना हमला, हालत गंभीर
यहां एक 15 साल के बच्चे से मजदूरी कराई जा रही थी। इसके बाद कुछ दूर आगे लालचंद ऑटो इलेक्ट्रिक की दुकान पर छापा मारकर यहां से 14-14 साल के दो बच्चों मिले। टीम ने चारो बच्चो का मुक्त करवाया बस स्टैंड पर छोले-भटूरे की दुकान पर काम करने वाले एक नाबालिग को आजाद कराया गया।

लेबर इंस्पेक्टर राजबीर की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने वेद इंजीनियर के मालिक वेद प्रकाश शर्मा, लालचंद ऑटो इलेक्ट्रिक के मालिक लालचंद सैनी व छोले भटूरे की दुकान चलाने वाले तीसरे शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।