हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार रात हुए एक हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। आरोपियो ने राजस्थान के अलवर जिले के आलनपुर निवासी 22 वर्षीय महेश गुर्जर की रेवाड़ी के क्रिस्टल स्टार होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रेवाड़र पुलिस ने आरोपित अशोक उर्फ बड्डू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गांव डाबड़ी के सरपंच मेहरचंद और गांव काकोड़िया के तेजपाल फरार बताए जा रहे हैं।
बता दे राजस्थान से महेश करीब 20 दिन पहले ही रोजगार की तलाश में रेवाड़ी आया था । उसने होटल पर काम करना शुरू किया था मंगलवार दिन में महेश का पास स्थित शराब ठेके पर सरपंच मेहरचंद, तेजपाल और अशोक उर्फ बड्डू से शराब कमीशन को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय आसपास मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया था।Rewari hotel employee murder case
रात को मारी गोली: बता दे मन में रजिशं का ले कर रात करीब 8 बजे तीनों आरोपी बाइक पर होटल पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर महेश बाहर निकला तो आरोपियों ने फिर उससे बहस की और इसी दौरान अशोक ने पिस्टल निकालकर महेश की छाती में सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामला दर्ज: पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

















