Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी में दो युवको ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे अपनी आईस फैक्ट्री ले गए। जहां पर उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की। मौका पाकर डॉयल 112 पर कॉल की तो टीम ने उसे रेसेक्यू किया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रेवाड़ी के गांव हालूहेडा रहने वाले योगेश यादव ने बताया कि उसने 9 अप्रैल को जीवडा के रहने वाले कुशलपाल से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। 10 अप्रैल को करीब रात को उसके पास कुशलपाल व पिथनवास गांव निवासी अभिषेक आए । दोनो ने कहा कि 50 हजार के बदले अब 70 हजार रुपए दो। उसने कहा अभी पैसे नहीं है। वह रात को केवल 35 हजार ही कर सकता है।
किया अपहरण: दोनों लोग उसे अपनी थार गाड़ी में बैठाकर आईस फैक्ट्री ले गए। वहां रात भर उसे फैक्ट्री में बने कमरे में रखा तथा उसके साथ मारपीट की। दोनों आरोपियों ने उससे डेढ लाख रुपए मंगवाने के लिए कहा। अगर नहीं दिए तो जान से मार देंगे। उसके बाद दोनों आरोपी सो गए।
: उसने रात को मौका पाकर डॉयल 112 को कॉल किया। सूचना के बाद डॉयल 112 की टीम सूचना पाकर एक्टिव हुई ओर अपह्रत युवक की लोकेशन के आधार पर आईस फैक्ट्री पहुंची। टीम ने बंद युवक योगेश यादव को मुक्त करवाया। दोनों आरोपितों कुशलपाल व अभिषेक को भी हिरासत में लिया जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गिरिराज सिंह ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है।
















