रेवाडी: शातिर युवक ने अपने गांव की एक महिला की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दी। ब्लैक मेल करते धमकी देकर महिला से 70 हजार रुपए वसूल भी किए। जब और पैसे मांगे तो महिला ने मना कर दिया। अब आरोपित युवक महिला की अश्वील वीडियो वारयल कर दी है।
कसौला पुलिस के अनुसार मूलरूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता परिवार के साथ एक गांव में रहती है। बिहार के पूर्णिया का रहने वाला एक युवक उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करके लगातार परेशान कर रहा था।
आरोपी ने उसे कई बार कॉल करके गाली-गलौज कर धमकी भी दी।आरोपी युवक ने पीड़िता की कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बनाई हुई हैं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसे डराता रहा। ब्लैकमेल करके उससे 70 हजार रुपए भी वसूल लिए।
लेकिन आरोपी यहीं नहीं रूका और उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के पास व्हाट्सऐप के जरिए भेज दी। पीड़िता ने कसौला थाना पुलिस को शिकायत दी। कसौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।