राजस्थान में छह साल बच्ची को टीचर ने बनाया हवस का शिकार, 32 धंटे बाद काबू
राजस्थान: करौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के करीब 35 वर्षीय टीचर ने 6 साल की नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। जब बच्ची को लेने उसकी मां स्कूल पहुंची तो मामले का पता चला।
Rewari news: डीएमसी ने किया नपा धारूहेड़ा का औचक निरीक्षण, 7 मिले गैरहाजिर
पुलिस के अनुसार एक महिला ने बताया कि उसकी 6 वर्षीय पडोस के एक स्कूल मे पढती हैंं। जब वह बच्ची को स्कूल लेने पहुंची तो उसे एक कमरे मे चिल्लाने की आवाज सुनाई दीं आवाज सुनकर महिला जब कमरे के पास गई तो कमरे को अंदर से बदं किया हुआ था। महिला ने जब दरबाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया।
BHEL Recruitment 2022: भेल में इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, आवेदन करे 11 जनवरी तक
कमरे के नजारे को देखकर महिला के होश उड गए। स्कूल टीचर उनकी नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था। महिला को देखते ही आरोपी टीचर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित टीचर धनराज मीणा को काबू कर लिया है।