CRIMENCR NEWS

रात को घर लौट रहे दुकानदार पर चाकूओं से हमला, हालत गंभीर रोहतक रैफर

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर में बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा है। अंडे की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक पर उसी के मोहल्ले के बदामशों ने चाकू से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाल्मीकी बस्ती निवासी नरेन्द्र कुमार धारूहेड़ा चुंगी पर शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता है। रात उसकी रेहड़ी पर उसके ही मोहल्ले के दो युवक पहुंचे और ग्राहकों के साथ झगड़ा करने लगे। उस वक्त तो नरेन्द्र ने उन्हें वहां से भगा दिया। लेकिन रात साढ़े 10 बजे जब नरेन्द्र रेहड़ी लेकर घर लौट रहा था तो धारूहेड़ा चुंगी के पास पम्मी ढोल वाले की दुकान के सामने अंधेरे में खड़े आकाश उर्फ बुढा व नवीन ने उसे आवाज देकर अपने पास बुलाया और फिर गाली-गलौच शुरू कर दी। नरेन्द्र ने विरोध किया तो आकाश ने चाकू निकाल कर उस पर वार कर दिया। इस दौरान आकाश का भाई नवीन उर्फ पल्टी भी पहुंच गया, फिर तीनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ नरेन्द्र के पिता गुलशन भी पहुंच गए। गुलशन को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल नरेन्द्र को पहले ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया।

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

रेवाड़ी के गांव राजपुरा आलमगीरपुर में बने मशरूम फार्मिंग के प्लांट में शनिवार रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि प्लांट धू धू कर जला
Rewari Fire News: धू धू कर जला फार्मिग प्लांट, 5 गाडियो ने 5 घंटे में आग पर पाया काबू

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button