आंध्र प्रदेश: नशे में चूर पुजारी ने बलि के लिए तैयार लेकर खडे बकरे की बजाय इंसान की ही गर्दन काट दी। इस हादसे बाद हंडकप मच गया। बकरे की जगह इंसान की बली को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं पुलिस ने मंदिर पुजारी के खिलाफ हत्या के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।
जाम से मुक्ति: रेवाडी में फिर शुरू होगी बंद पडी ट्राफिक सिग्नल
गौरतलब है कि भारत त्योहारों का पर्व है। यहां हर धर्म के लोग अलग-अलग त्योहार मनाते हैं. हाल ही में भारत के कई हिस्सों में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई गई। इस बीच आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में हैरान करने वाली घटना घटी। एक मंदिर में बलि चढ़ाने के क्रम में शराब के नशे में चूर पुजारी ने बकरे की जगह इंसान की गर्दन काट दीै इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित: रामानंद यादव व कृष्ण कुमार बने सह-संयोजक
द फ्री प्रेस जर्नल (The Free Press Journal) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुजारी की पहचान चलापति के तौर पर हुई उसने मंदिर में बलि के लिए बकरा लेकर खड़े सुरेश नाम के शख्स की गर्दन काट दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना के वक्त चलापति नशे में धुत्त था। नशे में उसे सुझा नहीं और उसने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी। इसके बाद सुरेश के गले से खून की धारा बहने लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हैरान करने वाला मामला:
सुरेश की मौत के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद तुरंत पुलिस ने चलापति को अरेस्ट कर लिया। जांच की गई कि आखिर ये कैसे हो गया? बता दें कि आज भी कई जगहों पर बलि प्रथा है. आंध्रप्रदेश के वलासपल्ली गांव में भी मकर संक्रांति पर लोग अपनी मन्नत के साथ बलि चढ़ाते हैं. मंदिर में सुरेश अपने बकरे की बलि का इन्तजार कर रहा था।