कैमिकल टैंकर में रिसाव: 6 लोगों की मौत 30 मजदूर गंभीर

गुजरात:  एक ओर पहले ही कोरोना का देश में कहर बना हुआ हैं वहीं लापरवाही व सुरक्षा नियमो की अनदेखी के चलते सूरत में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिससे मिल के पास बनी कालोनी में 6 लोगों की मौत हो गई। इतना नहीं नहीं रिसाव के चलते 30 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा आज तड़के सचिन इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा है। फिलहाल सभी प्रभावितों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Haryana Covid update: कोरोना के 2476 व ओमिक्रोन के मिले 36 केस

 

प्रिटिंग मिल के प्रोडक्शन मैनेजर का दावा है कि मिल के बाहर केमिकल से भरा टैंकर खड़ा था। इसका पाइप ड्रैनेज लाइन में डाला गया था। इससे निकले कैमिकल में हुए रिएक्शन के कारण गैस बनी और आसपास फैल गई।