हर तीसरे दिन गांजा, स्मैक व शराब तस्कर काबू
स्मैक बेचने वाले आरोपी को लिया दो दिन रिमांड पर
Crime News: जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस हर तीसरे दिन गांजा, स्मैक व शराब तस्करो को काबू तो कर लेती है। लेकिन जमानत होते ही ये आरोपी फिर से अपने कारोबार में जुट जाते है।
इसका मतलब यह नहीं है कि ये आरोपी सुधरना नहीं चाहते, बल्कि नशे के कारोबार की मांग ही इतनी बढ गई है मजबूरन इस धंधे से दूर हो ही नहीं सकते। जेल से बाहर आते ही ग्राहकों की लाईन लग जाती है, यहीं कारण है नशे का कारोबार में हर दिन तेजी हो रही है।Crime News
स्मैक बेचने वाला काबू: पुलिस को सूचना मिल जैनाबाद में स्मैक बेची जा रही है। पुसिल से मुखबीर की सूचना पर एक स्कूटी चालक को कब्जे लेकर पूछताछ की उसके कब्जे से कुल 19.45 ग्रांम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खोल मे एनडीपिएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी हरीश कुमार पुत्र औमप्रकाश निवासी जैनाबाद को स्कूटि सहित गिरफतार कर लिया है।
स्मैक देने वाला भी काबू:
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया की यह स्मैक अमित पुत्र मुकेश कुमार निवासी जैनाबाद से खरीदकर लेकर आया हू। पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए दुसरे आरोपी अमित पुत्र मुकेश कुमार निवासी जैनाबाद को भी गिरफतार कर लिया है।
पुलिस ने दोनो आरोपियो को अदालत मे पेश करके हरिश कुमार उर्फ बकरा को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया तथा अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी जैनाबाद को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
अब देखना यह है कि जिले स्मैक सप्लाई करने वाले असली गिरोह तक पुलिस पहुंच पाएगी या नही। अधिकाशं मामले मे रिमांड के बाद कुछ कार्रवाई नहीं होती है ओर आरोपी को जमानत मिलते ही फिर से धंधा शुरू कर दिया जाएगा। एक ओर कानून का लचीलापन ओर दूसरी ओर नशाखोरी की मांग इस धंधे को बंद ही नहीं होने देती है।