crime news: 23 दिन बाद भी भिवाड़ी में स्वर्णकार की हत्या कर लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

BHIWADI LOOT
23 अगस्त को सराफा को गोली मारकर की थी हत्या व लूट crime news: भिवाड़ी में स्वर्ण कार की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाब देने वाला मास्टर माइंड अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस तीन लोंगो का काबू कर चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि तीनो युवको को दूसरे थानो की पुलिस ने कबू किया है जबकि भिवाड़ी पुलिस अब तक एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। बता दे कि भिवाड़ी में 23 अगस्त को सराफा की दुकान में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर जय सिंह की हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी चार आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। जानिए कौन मास्टर माईउ: भिवाड़ी में वारदात की योजना बनाने वाला टिंकू उर्फ राहुल राठी और पिंटू अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हरियाणा में दोनों बदमाशों पर अलग-अलग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। crime news FARAR BHIWADI पिंटू शराब तस्करी से जुड़ा था, जबकि टिंकू पर सांपला थाने के एक सिपाही की गोली मारकर (Murder in Bhiwadi)  हत्या का मामला दर्ज है। टिंकू करीब पांच वर्ष तक जेल में रहा और वर्तमान में वह पैरोल पर बाहर आया था।crime news वारदात को अंजाम देने वाले अजय कादयान और अतुल राठी भी फरार चल रहे हैं। इन दोनों ने ही सराफा कारोबारी के शोरूम में वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय फायर किया था और गोली लगने से जय सिंह की मौत हो गई थी।

पहले पकडा गया था आरोपी प्रीत

वारदात के समय आरोपी प्रीत उर्फ गोलू का नकाब हट गया था। सोशल मीडिया  (socila media) पर वायरल फोटो के चलते उसने दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। आरोपी अजय उर्फ गोलू को दिल्ली नॉर्थ रेंज की स्पेशल टीम ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि अनिल को जयपुर ग्रामीण पुलिस की टीम ने हांसी से गिरफ्तार किया था।crime news ARRESTED BHIWADI

तीन आरोपी भेजे गए जेल

जय सिंह हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। कस्टडी पूरी होने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने प्रीत और अजय उर्फ गोलू को पांच दिन के लिए और अनिल को सात दिन के लिए रिमांड पर लिया था।crime news