Crime: मोटे कमीशन का खेल, गुजरात पहुचानी थी 431 पेटी शराब

CRIME NEWS

शराब सहित ट्रक जब्त, शराब तस्करी मेें साला काबू, जीजा फरार
Crime:  पुलिस ने एनएच-71 पर बीकानेर गांव के पास ढाबा पर खड़े एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की 431 पेटी बरामद की है। पुलिस ने शराब को जब्त कर एक युवक को काबू कर लिया है।

चालक की ओर से कमीशन के चलते शराब को गुजरात पहुचाना था। काबू किए युवक की पहचान जिला बाढमेर के गावं तेजा की ढाणी निवासी गोमाराम के रूप में हुई है। आरोपी को एक दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि शराब तस्करों का खुलासा हो सके।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि शनिवार की रात को सूचना मिली बीकानेर के समीप खड़े एक गुजरात नंबर ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई है और उसमें फोम के गद्दे भी भरे हुए हैं।

सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब ट्रक की जांच की तो आरोपी चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने वहां मिले क्लीनर राजस्थान के जिला बाड़मेर के तेजा की ढाणी निवासी गोगराम बिश्नोई ने बताया कि उसके साथ उसका जीजा बीकानेर निवासी प्रकाश बिश्नोई चालक है। उससे कागजात मांगे तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया।

 

तत्पश्चात आबकारी कराधान विभाग के निरीक्षक को बुलाकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की कुल 431 पेटियां बरामद हुई। क्लीनर ने बताया कि वे नोएड़ा से कोटा के लिए चले थे और उनके पास कोटा तक की बिल्टी है।

परिचालक काबू: थाना प्रभारी ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के बाद ही असल बात पता चल पाएगा कि आरोपी कोटा जा रहा थे अथवा शराब को कहीं और पहुंचाना था। पता चला है चालक की ओर से कमीशन बेस पर शराब को गुजरात पहुचाना था। चालक को दबोचने के लिए टीम भेजी गई है।