Crime: फाईनेन्स कंपनी को 15 साल से कर रहा था गुमराह, पुलिस भी थी परेशान, जानिए कैसे

रेवाडी: जिले में एक ओर लूटपाट की वारदाते तो बढ ही रही है, वहीं धोखाधडी करने वाले शातिर भी कम नही हैं। कार फाईनेंस करवाकर किस तरह से शातिर फाईनेंस व पुलिस को एक दो नहीं लगातार 15 साल से गुमराह कर रहा था। आखिरकार पुलिस ने शातिर बदमाश को काबू कर ही लिया है।

Rewari News: ई-श्रमिक पंजीकरण करवाएं, सरकारी योजनाओ का लाभ उठाएं

आरोपित उद्घोषित अपराधी की पहचान नूंह जिले के गाँव खानपुर घाटी निवासी नवाब खान उर्फ नवाबुद्दीन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2004 में एक महिंद्रा की सवारी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके गाड़ी चालक रेवाड़ी जिले के नांगल उगरा निवासी धर्मबीर को गिरफ्तार करके गाड़ी को कब्जे से लिया था।

बार बार नोटिस के बावजूद अवैध प्लोटिंग पडी महंगी… जानिए कैसे….

जाँच के दौरान सामने आया था कि यह गाड़ी नवाबखान उर्फ नवाबुद्दीन के नाम है तथा जेएस फॉरवाहिल फॉरव्हीलर्स मोटर्स, बीटीएल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कम्पनी फिरोजपुर झिरका जिला नूंह से फाईनेन्स करवाई हुई है।
नंबर प्लेट बदलकर दिया धोखा: जब पुलिस ने फाईनेन्स कम्पनी से संपर्क किया तो पता चला कि उपरोक्त गाड़ी की नंबर प्लेट बदली हुई है, जो गाड़ी के मालिक ने फाईनेन्स की किस्त से बचने के लिए कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करके गाड़ी की नंबर प्लेट बदल ली है।

करंट लगने से तीन जवानो की मौत, 8 से अधिक झुलसे, आर्मी कैंप में मची अफरा तफरी

जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के मालिक नवाबखान उर्फ नवाबुद्दीन के खिलाफ फाईनेन्स कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया था तथा आरोपी मामले में गिरफ्तार ना हो पाने के कारण वर्ष 2005 में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Accident: केंटर व क्रेटा में भिंडत: हादसे में पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत, चालक सहित तीन घायल