चोरी किया गया पर्स, चोरी की वारदात में इस्तेमाल आरी व प्लास बरामद
रेवाडी: पुलिस ने गोदाम में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी की रामगढ निवासी नितेश उर्फ भुस्सी के रूप में हुई है।
Rewari News: ई-श्रमिक पंजीकरण करवाएं, सरकारी योजनाओ का लाभ उठाएं
रेवाड़ी के आजाद चौक तुर्कियावास रोङ निवासी भगवान दास ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मैंने मधु विहार मे अपने प्लाट में घास काटने की मशीन का गोदाम बनाया हुआ है। गुरुवार की रात को मैं खाना खाकर अपने लङके दीपक के साथ गोदाम पर गाड़ी पार्क करने के लिए आया तो मैंने देखा की मेरे गोदाम के अंदर का गेट जिस पर ताला लगा हुआ था, नीचे से खीच कर उखाङा हुआ था। इसके बाद जब मैं गेट का लॉक खोलकर अंदर घुसा तो देखा कि मेरे रिश्तेदार की गाडी का शीशा टुटा हुआ था।
Crime: फाईनेन्स कंपनी को 15 साल से कर रहा था गुमराह, पुलिस भी थी परेशान, जानिए कैसे
इसकी सूचना मैंने तुरंत पुलिस को दी। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उस लड़के को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नितेश उर्फ भुस्सी पुत्र रणसिंह निवासी गाँव रामगढ जिला रेवाड़ी बतलाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया पर्स जिसमे कुल 160 रूपए, चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई एक लोहा काटने की आरी व प्लास बरामद हुआ। पूछताछ मे आरोपी ने बतलाया कि उसने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा पर्स चुराया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Rewari news: अलवर में मूक बधिर से रैप: यादगार कमेटी ने की हैवानियत की निंदा
—