रेवाड़ी/ भिवाडी : राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी निवासी एक दंपती ने गुजरात की एक कंपनी पर कांट्रेक्ट फार्मिंग का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में कंपनी पर रामगढ़ निवासी एक अन्य दंपती से भी 14 लाख रुपये की ठगी सामने आई है। कंपनी ने मशरूम उगाने के लिए कांट्रेक्ट किया था।
पुलिस को दी शिकायत में भिवाड़ी की बीडीआइ सनसिटी सोसायटी निवासी सुनील दत्त व सुदेश कुमारी ने कहा है कि उनकी गांव रामगढ़ में जमीन है। उन्होंने दिसंबर 2020 में गुजरात की कंपनी हाय टेक आर्गेनिक फार्म्स कंपनी से निदेशक बी. राजीव सिन्हा, उपाध्यक्ष (फाइनेंस) सिद्धार्थ शर्मा व उपाध्यक्ष (प्रोजेक्ट) हिरेन पटेल से मशरूम उगाने के लिए कांट्रेक्ट किया था।
उन्होंने कंपनी को चेक के जरिए 20 लाख रुपये भी अदा किए थे। कंपनी की ओर से छह साल तक हर माह 83 हजार 333 रुपये देने का इकरार हुआ था। कांट्रेक्ट के अनुसार कंपनी को ही बिजली व पानी के बिल का भुगतान करना था। 50 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद कंपनी ने काम बंद कर दिया। कंपनी की ओर वर्ष 2021 में मार्च, अप्रैल व मई माह में ही 60-60 हजार रुपये अदा किए गए। उन्होंने कंपनी अधिकारियों से संपर्क किया तो पहले रुपये देने का आश्वासन देते रहे।
बाद में रुपये देने से साफ इंकार कर दिया और सभी मोबाइल भी बंद कर लिए। जांच में शामिल नहीं हुए अधिकारी दंपती की ओर से कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने जांच के लिए कंपनी के अधिकारियों को तलब किया था, लेकिन कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। पुलिस की जांच में पता लगा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा सुनील व सुदेश के रिश्तेदार गांव रामगढ़ निवासी कुंदन सिंह व सरोज के साथ भी मशरूम उगाने का कांट्रेक्ट किया गया था और चेक के जरिए 14 लाख रुपये लिए गए थे।