रेवाडी: सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान बावल निवासी अमित उर्फ पौता व संदीप के रूप में हुई है।
Haryana crime: वर्दी के आड में पुलिसकर्मी बनकर 55 लाख रुपए ठगने वाले दबोचे
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमित उर्फ पौता अवैध हथियार रखता है। वह बावल के मोहल्ला धोबीघाट वाली गली के मोड़ पर अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो बताए के हुलियानुसार एक लड़का खड़ा दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को सामने देखते ही वह लड़का भागने लगा। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस लड़के को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित उर्फ पौता पुत्र कैलाश चन्द बताया।
Rewari Cyber crime: एफडी में उम्र ठीक करने का झांसा देकर लगाई चार लाख की चपत
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पुछताछ में आरोपी ने बतलाया कि उसे यह कट्टा उसके दोस्त संदीप ने दे रखा था। यह देशी कट्टा हम दोनों कोशी यूपी से एक अनजान व्यक्ति से लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी संदीप पुत्र रामबीर निवासी बावल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों काबू
रेवाडी: सीआईए धारूहेड़ा ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले तीन आरोपितो को काबूू कार्रवाई करते हुए सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों हितेश पुत्र वेदप्रकाश निवासी गाँव सुर्खपुर, गौरव पुत्र कुलदीप निवासी गुलाबी बाग रेवाड़ी, पंकज पुत्र सतपाल निवासी झुण्ड सराय मानेसर जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
Fire in market मार्केट में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकाने जलकर राख
पुलिस ने बताया कि गांव जीवडा निवासी नरेन्द्र कुमार ने शिकायत दी थी कि 29 दिसंबर 2021 को वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए रेवाड़ी स्थित कमला नर्सिंग होम लेकर आया था। इस दौरान मैंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के सामने खड़ी की थी और अपने बच्चे को दिखाने अस्पताल के अंदर चला गया। इसके कुछ समय बाद जब मैं बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल अपनी जगह पर खड़ी नही मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है।