Cyber fraud: गल पर किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके बात करना आपको भारी पड़ सकता है। साइबर ठग इस ताक में बैठे हैं, आप उनकी बातों में आए नहीं कि खाते से जमा पूंजी गायब
धारूहेड़ा के बस्टेक में रह रहे एक कर्मचारी को कस्टमर केयर पर नंबर सर्च करना महंगा पड गया। शातिर ने कर्मचारी से ऐप लोड करवाकर उसके खाते से 95 हजार रूपए निकाल लिए है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के औरया जिले के गांव श्हाबदा के रहने वाले पंकज ने बताया कि वह बेस्टेक सोसायटी रहता है। वह अपने मोबाइल मिल्क बास्केट एप यूज करता है।
4 जनवरी को एप काम नहीं कर रहा था तो उसने कस्टमर केयर पर सर्च करके वहां बात की। शातिरो ने उसके मोबाइल पर एक ऐप लोड करवाया तथा उसे 10 रूपए डालकर अपडेट करवाया। कुछ देर उसके खाते से 95 हजार रूपए कट गए।
जब उसने उन नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला। उसे इसकी 1930 पर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।