Covid update Haryana : कोरोना के 51253 केस एक्टिव : 16 दिन में 40 की मौत

हरियाणा: प्रदेश में में कोरोना तेजी से बढ रहा है। इसी के चलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का आंकड़ा 208 तक पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब केवल 7 ही एक्टिव केस हैं। 201 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। रविवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के नए 39 केस आए थे। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ने से पॉजिटिविटी रेट 18.80 तक पहुंच गया है। जबकि रिकवरी रेट 92.75 प्रतिशत है। प्रदेश में अब 51253 केस एक्टिव हैं और 45272 होम आइसोलेशन में हैं। 16 जनवरी तक 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Horoscope Today 17 January 2022: इन चार राशि वालों के लिए दिन रहेगा शानदार, जानिए कैसे
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा केस : गुरुग्राम में 3378, फरीदाबाद में 1396, हिसार में 272, सोनीपत में 414, करनाल में 360, पानीपत में 207, पंचकूला में 718, अंबाला में 536, सिरसा में 214, रोहतक में 240, यमुनानगर में 196, भिवानी में 103, कुरुक्षेत्र में 113, महेंद्रगढ़ में 49, जींद में 121, रेवाड़ी में 152, झज्जर में 180, फतेहाबाद में 65, कैथल में 95, पलवल में 13, चरखी दादरी में 45, नूंह में 33 केस मिले।
Firing: रेवाड़ी में जोमैटो ब्वॉय को मारी गोली: डिलीवरी देने जाते समय रात को हुई वारदात
रिकवरी रेट 16 जनवरी, 92.75 प्रतिशत 15 जनवरी, 93.22 प्रतिशत 14 जनवरी, 93.78 प्रतिशत 13 जनवरी, 94.38 प्रतिशत 12 जनवरी, 94.92 प्रतिशत 11 जनवरी, 95. 42 प्रतिशत 10 जनवरी, 95.93 प्रतिशत 9 जनवरी, 96.42 प्रतिशत 8 जनवरी, 96.95 प्रतिशत