Covid 19 India Updates: कोविड को लेकर लोग सीरियस नही, बीते 24 घंटे में मिले 3.33 लाख नए केस, 525 संक्रमित ने तोडा दम

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। लोगो को कोरोना संक्रमण को लेकर बिल्कुल भय नहीं है, यही कारण है जगह जगह भीड और भी बिना मासक के देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3.33 लाख नए केस आए हैं। जबकि सक्रंकित 525 लोगों की मौत हो चुकी है. दिनोंदिन इस संक्रमण (Covid 19 in India) के बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
Haryana news:अकाल के समय हरियाणा में आए थे सुभाष चंद्र बोस, जानिए कब और कहां किया जनसभा को संबोधित
शनिवार को जारी राज्‍यों के आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केरल में 45 हजार से अधिक केस मिले. कर्नाटक में भी हालात खराब हो रहे हैं. राज्‍य में 42 हजार से अधिक केस मिले हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 161.81 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. इसमें शनिवार को दी गई 61 लाख से अधिक डोज शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 92,69,16,256 लोगों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 68,32,71,219 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं केरल में आए 45,136 नए मामले: केरल में वीकेंड कर्फ्यू के चलते सड़कों पर लोग कम दिख रहे हैं. पुलिस की लोगों पर खास नजर हैं. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 55,74,702 हो गए. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,00,735 नमूनों की जांच हुई और अभी कोविड के 2,47,227 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में कल महामारी से 132 मौत दर्ज की गई जिससे मृतकों की संख्या 51,739 पर पहुंच गई. इन 132 मौतों में से 70 पिछले कुछ दिन में हुई थी जबकि 62 को, केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया. जम्‍मू कश्‍मीर बर्फबारी के बीच टीकाकरण: जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग की टीम सेना के सहयोग से बर्फबारी के बीच भी बारामूला में एलओसी के पास के गांवों में वैक्सीनेशन का काम कर रही है.
MCD Chairman Dharuhera News: 10th Marksheet को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, कंवर सिंह के सिर बंधेगा सेहरा या दोबारा होंगें चुनाव
यूपी में 16 हजार आए नए केस: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,740 नये मरीज सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 16 संक्रमितों की मौत हो गई. यह जानकारी शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली. बुलेटन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,740 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,33,165 हो गई है. वहीं 16 संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से अब जान गंवाने वालों की संख्या 23,038 हो गई है.   पंजाब में आए कोरोना के 7699 केस: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,699 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 33 और मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को जारी चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. अब तक संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोविड-19 से अब तक 16,948 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 48,564 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के 1,149 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 84,884 हो गए. तमिलनाडु में कोरोना केस में आई​ गिरावट: तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु में कोविड​​-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या ‘कम’ है, क्योंकि 65 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कोविड-19 के दैनिक मामले 30,000 के करीब हैं और महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के मुकाबले तुलनात्मक रूप से कम हैं. महाराष्ट्र में जहां रोज करीब 50,000 मामले आ रहे हैं वहीं, केरल में 30,000-40,000 मामले और कर्नाटक में करीब 30,000 मामले आ रहे हैं.
Haryana news: अभी भी गुमनाम है सैकड़ों नायक… हक दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिले श्रीभगवान
गुजरात में कोविड नियमों के उल्‍लंघन करने पर मामला दर्ज: गुजरात के आणंद जिले के कसोर गांव में एक विजय जुलूस में भाग लेकर कोविड​​-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में एक उप सरपंच और उनके समर्थकों सहित 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. सोजित्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कसोर पंचायत की उप सरपंच चुने जाने के बाद बालूबेन परमार के समर्थन में लगभग 100 लोगों की मौजूदगी में रोड शो निकाला गया. उन्होंने बताया कि जुलूस में मौजूद लोगों में से ज्यादातर ने मास्क नहीं रखा था और सामाजिक दूरी के मानदंडों का भी उल्लंघन किया गया. पश्चिम बंगाल कोविड केसो में सुधार: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,191 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल मामले बढ़कर 19,58,265 हो गए. राज्य में महामारी से 37 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,302 पर पहुंच गई. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 18,14,306 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 1,23,657 मरीज उपचाराधीन हैं.
Haryana Oil Thieves Gang: सात जिलो की पुलिस फेल: एक साल मेें एक करोड का बेचा तेल
दिल्‍ली में शनिवार कोविड से 45 की मौत: दिल्ली में पांच जून के बाद कोविड-19 से शनिवार को सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई और महामारी के 11,486 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही. विभाग के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिन में की गई जांच की संख्या 70,226 थी. राष्ट्रीय राजधानी में अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 17,82,514 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 25,586 पर पहुंच गई. पांच जून को शहर में 60 लोगों की मौत हुई थी.