पंजाब: पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को बढावा देने वाले अमृतपालसिंह को दबोचने के लिए पुलिस ने अपने ऑपरेशन को तेज कर दिया है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है।Haryana: पटौदी फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 7 महीने पहले ही हुआ था उद्घाटन
किया सरेंडर: अमृतपाल के चाचा हरजीत और ड्राइवर हरप्रीत ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उनके पास एक मर्सिडीज कार बरामद की गई है। जिसका इस्तेमाल अमृतपाल करता था। पंजाब पुलिस ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि अमृतपाल के पकड़े जाने तक ये अभियान फिलहाल रुकने वाला नहीं है।
फोर्स तैनात: अमृतपाल के गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं पंजाब से लगने वाली सीमा जम्मी-कश्मीर और हिमाचल की सीमाओं को सील कर दिया गया है। पूरा गांव छावनी मे तबदील कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसी के अनुसार नशामुक्ति केंद्रों और एक गुरुद्वारे में अमृतपाल युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए ट्रेनिंग दे रहा था। वो इन युवाओं का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहा था। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह अपनी खुद की फौज तैयार कर चुका था और अब वो मानव बम बनाने की तैयारी में था।
हरियाणा में राशनकार्ड को लेकर ताजा अपडेट, दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में दिया ये ब्यान
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पिछले दिनों अमृतसर जिले के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। बंदूक और तलवारों से लैस समर्थकों ने काफी समय तक पुलिस स्टेशन पर कब्जा बनाए रखा था।
अमृतपाल और उसके समर्थकों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने एक सहयोगी को छुड़ाने के लिए बवाल किया था। घटना के कई सप्ताह बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है.