Haryana News : किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जब तक Haryana News उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। पहले दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसान संगठनों की संयुक्त बैठक करने का निर्णय था, लेकिन अन्य किसान संगठनों के लिए दूरी अधिक होने के कारण यह बैठक पटियाला में की गई।
Haryana News: 10वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, आरोपी फरार
किसानों की सभी मांगों पर मंथन किया गया और उन्हें पूर करवाने के लिए सरकार पर कैसे दबाव बनाया जाए, इसपर विचार किया गया। कई दिनो से किसान दिल्ली कूच को लेकर रूक हुए थे! दिल्ली में किसानो के नही आने की सूचना से बेरिकेट भी हटा दिए गए है!!
आंदोलन रहेगा जानी
वह दिल्ली में धरना देना चाहते हैं और सरकार से अपनी मांग मनवाना चाहते हैं।किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह शांति के साथ जारी रहेगा। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। किसानों की तरफ से पहले भी शांति भंग नहीं की गई थी और भविष्य में भी नहीं की जाएगी।
मांगे नहीं मानी जाएगी, जारी रहेगा आंदोलन
दिल्ली कूच अभी जारी रहेगा। बैठक के बाद सभी किसान संगठन फैसला लेंगे जो वीरवार को बॉर्डर पर पत्रकारों को बताया जाएगा। फिलहाल किसान अपनी मांगों पर पहले की तरह ही अडिग हैं।
Rewari News: Dharuhera BJP Mandal में फूट, सहयोग की बजाय खीच रहे एक दूसरे की टांग
दोपहर बाद लगभग ढाई बजे मृतक किसान करनैल सिंह का शव बॉर्डर पर लाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। करनैल सिंह की मंगलवार को मौत हो गई थी।
किसानो के ऐलाान पर पर टिकी सबकी निगाहें Haryana News
गुरुवार को बॉर्डर पर सुनाए जाने वाले निर्णय पर सभी की निगाहें हैं। हालांकि किसानों ने अपना फैसला लगभग आज की बैठक में तय कर लिया है, लेकिन उन्होंने दिल्ली कूच या अन्य कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया है।