दिल्ली: जहां एक ओर संपति के लिए मारा मारी पर लगे हुई है। कोई अपने पिता को खून कर देता है तो किसी रिशतेदार का। आज महगांई के चलते लोग संपति पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। लेकिन आज के जमाने में एक ऐसा शख्स भी चर्चा है जिसने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपनी पांच करोड़ की संपत्ति दान कर दी है। उनकी पत्नी का निधन पिछले साल हो गया था। पत्नी की इच्छा थी कि वे अपनी संपत्ति सरकार के नाम वसीयत कर देंगे, उनकी इच्छा के ही आधार पर उन्होंने फैसला लिया और सरकार को दान में दे दी। उन्होंने वतीयतनामे में लिखा कि उनके घर को वृद्धाश्रम बना दिया जाए।
रेवाडी में 6 जगह बनेंंगे पेड Parking स्थल: जगह व चार्ज को लेकर व्यापारी व नपा आमने सामने
हिमाचल का यह शख्स: यह मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी 72 साल के डॉ. राजेंद्र कंवर से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से नादौन के जोलसप्पड़ गांव सनकर के निवासी राजेंद्र कंवर स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हो चुके हैं। उनकी पत्नी कृष्ण कंवर भी शिक्षा विभाग से रिटायर हो चुकी थीं, उनकी पत्नी का बीते साल निधन हो गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की कोई संतान नहीं है। दोनों ने फैसला किया था कि वह अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम कर देंगे। पत्नी के निधन के बाद डॉ. राजेंद्र ने उनकी इच्छा को पूरा किया है। पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए रिश्तेदारों के साथ बैठकर उन्होंने यह निर्णय लिया और चल-अचल संपत्ति को सरकार के नाम करने पर फैसला लिया।
Business News: तेजी से बढ़ रहा भारतीय बाजार: महाराष्ट्र में लगेगी Tesla की फैक्ट्री?