मध्य प्रदेश: अधिकारी के कहने पर मूछ काटने के मना करने पर तीन दिन पूर्व निंलबित हुआ सिपाही राकेश राणा मृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बहाल हो गए है। सोमवार को उसे दोबारा से डयूटी पर ले लिया गया है। सिपाही के निलंबन सोशल मीडियां पर वायरल हो गया था
प्रदेश सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर कृतसंकल्प: MLA लक्ष्मण यादव
क्या था मामला: एमपी पुलिस के विशेष सशस्त्र बल के चालक आरक्षक राकेश राणा को सात जनवरी 2022 सहायक महानिरीक्षक को-ऑपरेटिव फ्रॉड प्रशांत शर्मा ने निलंबित कर दिया था जिसे पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कार्मिक ने सोमवार को दोपहर बाद राणा के निलंबन आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया। इसमें राणा को तत्काल एमटी पूल में आमद देने के आदेश दिए गए। इस तरह पुलिस मुख्यालय ने दो दिन से चल रहे मूंछ विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है।
वायरल हुआ था वीडियो:
उल्लेखनीय है कि राकेश राणा की मूंछ और निलंबन को लेकर दो दिन से उनकी फोटो-वीडियो व खबरें काफी वायरल हुईं थी जिसके बाद पुलिस मुख्यालय में सोमवार को सुबह से ही बैठकों का दौर चल रहा था। डीजीपी विवेक जौहरी को भी गृह मंत्री मिश्रा ने रिपोर्ट के साथ बुलाया था। विशेष महानिदेशक एसएएफ मिलिंद कानस्कर के साथ डीजीपी की बैठक भी हुई।
Rewari crime news: अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त जोरो पर.. पिस्टल के साथ बदमाश काबू
नौकरी भले ही चले जाए, मूछ नहीं काटूगा:
सिपाही राकेश राणा को विशेष महानिदेशक को-ऑपरेटिव फ्रॉड ने टर्नआउट चैक में विशेष प्रकार की मूंछों को काटने के आदेश दिए थे। मगर उसने इससे इनकार कर दिया था। अधिकारी ने उसके इस व्यवहार पर निलंबित करने के निर्देश दिए थे और एआईजी शर्मा ने सात जनवरी को निलंबन आदेश निकाला था। मगर राणा निलंबित होने के बाद भी अपनी मूंछों को अपनी शान मानता रहा और कहा वह राजपूत है तो मूंछ वह नहीं काटेगा। जब उससे पूछा गया कि अगर इसके कारण नौकरी चली जाएगी तो उसने कहा था कि मूंछ तो वह नहीं काटेगा।