नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस का सक्रमण तेजी से फैल रहा है। (Coronavirus) । पाबंधियो के बावजूद पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2 लाख 71 हज़ार नए केस आए हैं। संक्रमण के चलते दौरान 317 लोगों की मौत भी हुई है।
खुशखबरी: फोरलेन होगा रेवाडी से बावल हाइवे तक रोड, 80 करोड होगें खर्च
अगर शनिवार के आकड़ों से तुलना की जाए तो करीब 3 हज़ार केस का इजाफा हुआ है. शनिवार को 2 लाख 68 हज़ार केस आए थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इस बीच महाराष्ट्र से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आए. यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 125 नए मामले सामने आए हैं. उधर दिल्ली में केस घटने लगे हैं. हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि संक्रमण की रफ्तार कम टेस्ट के चलते थमी है या फिर कोई और वजह है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20,718 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में राजधानी में संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई. उधर तमिलनाडु में आज संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो इनकी संख्या बढ़कर 7743 हो गई है.
गेल 50 लाख रिश्वत कांड: सीबीआई ने दफ्तर-आवास सहित आठ ठिकानों पर की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर में आज वीकेंड लॉकडाउन:
जम्मू-कश्मीर में आज वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 3251 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 355874 हो गई है. उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4561 हो गई है. जबकि 3,38,453 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं.
Political News Punjab: 86 कैंडिडेट घोषित: कैप्टन के करीबियों को भी मिली टिकट, 4 विधायकों के टिकट कटे
कोराना की टेस्टिंग:
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15 जनवरी तक देश में कुल 70,24,48,838 सैंपल की जांच की गई है. जबकि 15 जनवरी को 16,65,404 सैंपल का टेस्ट किया गया. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते टेस्टिंग की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है.
वैक्सीन लगाने की अपील:
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई जीतने के लिए कारगर हथियार वैक्सीन है. सारंग ने कहा, ‘ वैक्सीनेशन के कारण थर्ड वेब में लोगों की तबीयत खराब नहीं हो रही. वैक्सीन का कोई नुकसान नहीं है. इसका सिर्फ फायदा ही है. मध्यप्रदेश में वैक्सीन को लेकर हमने रिकॉर्ड बनाया. मैं NEWS18 के माध्यम से अपील करता हूं कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं.’
कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी:
मुंबई में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना का शिकार हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 81 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.अब तक मुंबई में कुल 10,540 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं,जबकि 126 की मौत हो चुकी है.
Railways News : 24 जनवरी तक रद्द की गईं इस रूट की 22 एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्यों
झारखंड में 15 दिन के लिए बढ़ी पाबंदियां:
झारखंड सरकार ने कोरोना के मद्देनजर पहले से लागू पाबंदियों को अगले 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में कोरोना के कहर को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रखे गये हैं. मॉल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ चलाने का आदेश है. आगामी 31 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
झारखंड में ओमिक्रॉन का कहर
झारखंड में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. पहली जनवरी के कुछ नमूनों की जांच में चौदह ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शनिवार को कुल 3758 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई. झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 1002, पूर्वी सिंहभूम में 751 कोरोना संक्रमित लोग मिले. इस दौरान कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हो गई. पहली जनवरी को राज्य से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईएलएस भुवनेश्वर भेजे गये कोरोना पीड़ितों के 87 नमूनों की आज मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार14 नमूने ओमीक्रोन संक्रमित पाये गए.
मुंबई में बढे केस: कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामले घटते दिख रहे हैं. यहां शनिवार को कोविड के 10 हजार 661 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. उधर पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 6,883 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश में महामारी से 22 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 16,754 हो गई है .