रेवाडीः जहा पहले रेवाडी में कारोना से एक स्कूल संचालक सहित पांच लोंगो की मौत हो गई थी, वही एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना ने एक बुजुर्ग महिला सहित पांच लांेगो की जान ले ली है। एक साथ जिले में पांच मौत होने से हडंकप मचा हुआ है। लेकिन धीरे धीरे कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है।
नहीं होते परिजनों के दर्जनः कोरोना से मौत होने के बाद डेउ बोडी को परिजनों का नहीं दिया जाता है। प्रसासन का यही प्रयास रहता है कि कोरोना मरीज से कम से कम लोग सम्पर्क मंे आए ताकि सुरक्षा बनी रही। लेकिन कोरोना से मरने के बाद परिजनों का डेड बोडी नहीं मिलने का मलाला बना हुआ है। हर लोगो की जुबान यही सवाल है कि पता नहीं यह कोरोना काल कब खत्म होगा।
बुजुर्ग सहित पांच की मौतः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से मरने वालों में रेवाडी शहर की करीब 72 वर्षीय महिला, कुतुबपुर मौहल्ले से करीब 39 वर्षीय युवक सहित पाचं लोग बताए गए है। कोरोना से मरने की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई हैं। शुक्रवार को एक बार फिर जिले में कोरोना के
102 केस मिले है तथा एक ही दिन में पांच मौत होने से जिले मे अफरा तफरी मच गई है।
Uncategorized