Haryana: बावल में पटाखों की खेप पकडी, रेवाडी में लगाई धारा 144

144
हरियाणा- प्रतिबंध के बाजवूद पटाखो की तस्करी जारी है। ओद्योगिक कस्बा बावल में पुलिस ने एक मकान से पटाखों की खेप पकड़ी है। टीप पहुंचने से पहले ही आरोपी मकान मालिक भाग गया। पुलिस ने पटाखों से भरी पेटियों और प्लास्टिक के कट्‌टों को कब्जे में लेकर बावल थाना में मामला दर्ज किया है।Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के भावों में फिर आया उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट ? प्रतिबंध बावजूद पटाखों की बिक्री दिल्ली-एनसीआर में पटाखे छुड़ाने सहित बेचने पर पूरी तरह बैन है। कुछ दिन पहले ही डीसी राहुल हुड्‌डा ने धारा 144 लागू करते हुए आदेश भी जारी किए थे। इसके बावजूद रेवाड़ी शहर में भी कई जगह लोगों ने पटाखों का स्टॉक रखा हुआ है। शहर में कई दुकानों पर भी चोरी छुपे पटाखे बेचे जा रहे है।   सीआईए-2 धारूहेड़ा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावल के मोहल्ला कानूका निवासी राधे श्याम ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक किया हुआ है। साथ ही आरोपी चोरी छुपे घर से ही पटाखों की बिक्री कर रहा है। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने राधेश्याम के मकान पर रेड कर दी। भारी मात्रा में पटाखे बरामद पुलिस ने सर्च वारंट लेकर घर की तलाशी ली तो वहां से 2793 पैकेट पटाखे बरामद किए है। ये पटाखे गत्ता पेटी और कट्‌टे में रखे हुए थे। पटाखों को कब्जे में लेकर पुलिस ने बावल थाना में रखवा दिया है।PROPERTY TAX: जयपुर की याशी कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, जानिए कैसे किया गोलमाल पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी राधेश्याम घर से भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह काबू नहीं आ सका। साथ ही आरोपी राधेश्याम के खिलाफ धारा 5/7 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।