नहर में डूबन से दो बच्चो की मौत, खुशिया बदली मातम में
रेवाडी: गर्मी की छुटि्टयों में मामा के घर खुशिया मानने आए युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। गर्मी के मौसम में नहरो में नहना बच्चो के लिए जान लेवा बन रहा है। पिछले दो माह के दौरान चार बच्चो की डूबने से मौत हो गई। बार जागरूक करने के बावजूद बच्चे में नहरो मे नहाने को लेकर गंभीर नही है। बच्चो के डबून से रेवाडी व अलवर में मातम छा गया।
Rewari News: मुआवजे की मांग को लेकर धरना जारी-Best24news
नहर में डूबे दो युवक: जवाहरलाल नेहरू कैनाल में नहाने के लिए पहुंचे दो बच्चे डूब गए। शनिवार सुबह गांव कोनसीवास के निकट एक बच्चे का शव मिला जबकि दूसरे बच्चे का शव शनिवार शाम को मिल गया। मृतक बच्चों की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितिन और जिला अलवर के गांव बर्डोद निवासी पीयूष के रूप में हुई। पीयूष गर्मियों की छुटि्टयों की वजह से रेवाड़ी में अपने मामा के घर आया हुआ था।
Heat waves: पारा फिर हुआ 45 पार, जानिए कब तक मौसम शुष्क-Best24news
शुक्रवार को डूबा, शनिवार को मिला शव:
दोपहर पश्चात गांव कालाका निवासी एक युवक ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को नहर में नहाते समय बच्चों के डूबने की सूचना दी थी। उसने बताया कि शुक्रवार वह नहर के निकट अपने खेत में पानी दे रहा था और इसी दौरान नहर किनारे दो बच्चे बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। वह मौके पर पहुंचा तो दो बच्चे नहर में डूब रहे थे और दो नहर किनारे खड़े शोर मचा रहे थे।
लापरवही बनी मौत: दोनों के डूबने पर बाहर खड़े बच्चे स्कूटी लेकर वहां से भाग गए थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी समय तक बच्चों की सर्चिंग भी की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद बच्चों के कपड़े भी नहीं मिले ताकि उस आधार पर परिजनों को कोई सूचना दी जा सके। ऐसे में पुलिस को यह भी पता नहीं चल पाया कि बच्चे कौन थे और कहां के रहने वाले थे। वहीं बच्चों के भी परिजन भी नहीं पहुंचे जिसके कारण पुलिस वापस लौट आई।
Haryana Crime: बिजली बिल बकाया मैसेज भेजकर 73 हजार की ठगी-Best24news
मिसिंग केस दर्ज: वहीं घर से गए दोनों बच्चे जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी। विक्रम ने बताया कि उसका 17 वर्षीय भाई नितिन सुबह से लापता है। नितिन के साथ मोहल्ला निवासी पीयूष भी लापता था। नितिन नहर में नहाने के लिए जाने की बात भी कहकर गया था। रामपुरा थाना पुलिस ने देर शाम दोनों बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हुई थी।
दो घर में छाया मातम:
शनिवार को कोनसीवास के निकट नहर में शव पड़ा देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालवाया तो उसकी शिनाख्त कुतुबपुर निवासी नितिन के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरे किशोर पीयूष का भी शव शाम को नहर से बरामद हो गया। पीयूष का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा। हादसे से एक साथ दो घरो में मातम छा गया।