Weather Alert: चली शीत लहर, दो दिन एनसीआर में होगी बारिश

TRAIN FOG
धारूहेडा: गंभीर शीत लहर और कड़ाके की ठंड ने मंगलवार को दिन में भी लोगों की कंपकंपी छुटा दी। दिन में लोग सर्दी से बचाव करते नजर आए। सुबह के समय कोहरा और दिन में शीतलहर बनी रही। Murder News: NH 48 पर मिला हत्या किया शव, नहीं हुई पहचान 29-30 को कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार: एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से संपूर्ण हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है। जिसकी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा हिमपात होने और 29-30 दिसंबर के दौरान मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और सीमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। sarso जैसे ही मौसम प्रणाली 31 दिसंबर को आगे निकल जाएगी यानी नए साल का स्वागत हाड़ कंपा देने वाली ठंड और ठिठुरन भरी शीतलहर से होगा। 37वीं हरियाणा स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप में हुकम ने जीता स्वर्ण मौसम का ऐसा मिजाज: रेवाड़ी के दक्षिणी हिस्से और साथ ही साथ महेंद्रगढ़ का पश्चिम-दक्षिण की सीमाएं तथा पूर्वी सीमा का एक बड़ा भाग राजस्थान से सटा हुआ है और अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के साथ बालू मिट्टी की वजह से मौसम की चरम अवस्थाओं और गतिविधियों को दर्ज किया जाता है।