हरियाणा: ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ यह किसी शायर नहीं बल्कि सीएम मनोहर लाल ने भी भजन की लाईने है।
इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, भाजपा नेता संजय टंडन, सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।NH 48 पर कोहरे का कहर: बाइक सवार युवक ट्राले से टकराये, दो की मोत
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी खुशी को लेकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस भजन संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के गीत पर बजी तालिया: भजन संध्या की सबसे खास बात यह रही कि इसमें सीएम मनोहर लाल ने भी भजन गायक के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने माइक लेकर- ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ गीत गाकर सुनाया।हरियाणा में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मनाया जाएगा जश्न, सीएम ने किया ऐलान
हरियाणा से लोग जाएंगे अयोध्या
मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना के तहत, 1 लाख 80 हजार रूपए तक सालाना आय वाले बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या में श्री राम के दर्शन करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए नई दिल्ली से स्पेशल अयोध्या ले जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग की जाएगी।
हरियाणा से करीब दो हजार श्रद्धालुओं को 9- 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या ले जाने की प्लान है। हरियाणा सरकार और विश्व हिन्दू परिषद ने प्रत्येक जिले से 75- 75 लोगों को अयोध्या ले जाने की योजना बनाई है।School Holidays: ठंड को लेकर अवकाश् बढा, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया है कि अयोध्या जाने के लिए प्रत्येक जिले से स्पेशल बसों की व्यवस्था की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगो को अयोध्या की सैर करवाई जाएगी। सीएम ने बताया कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे।