CM खट्टर की रैली: अहीरवाल में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 5 का किया उद्घाटन
हरियाणा: सुनील चौहान। रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास रैली शुरू हो चुकी है। रैली के मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, को बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव मौजूद है। रैली स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रैली स्थल को जाने वाले रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों के तैनात किया गया है। इतना ही नहीं टूटी सड़कों को ठीक किया गया है। इसके साथ ही डीसी ने रेवाड़ी जिले में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि बावल में इससे पहले वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री की रैली हुई थी, जिसमें मनेठी एम्स की घोषणा की गई थी। लेकिन एम्स का आज तक शिलान्यास नहीं हो पाया है। हालांकि एम्स की तमाम अड़चनें अब दूर हो चुकी है। शुक्रवार को होने वाली विकास रैली में भी अहीरवाल को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
ड्रोन उड़ाने पर रोक:
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बावल की सब्जी मंडी में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से आईपीसी 1973 की धारा 144 के तहत जिला रेवाड़ी में किसी भी प्रकार से ड्रोन सिस्टम उड़ाने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर 26 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।. संबंधित उपमंडल अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।