धारूहेड़ा: स्वच्छ रेवाड़ी अभियान का पहला चरण शनिवार को रामनगर बास रोड से शुरू किया गया। इस मौके पर लव धारूहेड़ा की टीम और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया। MLA Rewari Laxman Yadav ने अभियान के दौरान सड़कों और आस-पास के इलाकों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।Haryana News

कार्यक्रम में मौजूद टीम के सदस्यों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, ताकि धारूहेड़ा को हरियाणा के सबसे साफ जिलों में शामिल किया जा सके। स्थानीय निवासियों ने भी इस अभियान का समर्थन किया और आगे भी नियमित रूप से सफाई कार्यों में सहयोग देने का संकल्प लिया।Haryana News

इस मौके पर चेयरमैन कंवर सिंह, उप चेयरमैन अजय जांगड़ा, नपा सचिव सुमित, पार्षद मनोज सैनी, राकेश, रामनिवास, अतर सिंह, अशोक कोसलिया, अजित, राजकुमार, अनिल, ईश्वर पहलवान, धर्मपाल, राजबीर, तेजवीर, परवीन आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: बास रोड पर सफाई करते हुए

















