CIA ने दबोचे: हत्या व लूट सहित कई वारदातों में संलिप्त छह बदमाश ह​थियारों के साथ

रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए रेवाडी ने व्यापारी से मारपीट करके पैसे छीनने व जान से मारने की धमकी देने, हत्या व लूट की वारदातों में शामिल छह युवको को काबू किया है। पुलिस ने आरोतिपांे के पास ह​थियार भी बरामद किए है। पत्रकार वार्ता उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अमित भाटिया ने बताया कि सीआईए रेवाड़ी पुलिस को बुधवार रात को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि 5/6 आवारा किस्म के लड़के सैक्टर 18 रेवाड़ी में गाड़ी में घुम रहे है। जिनके पास अवैध हथियार हैं। मिली सूचना के आधार पर निरीक्षक सतेन्द्र सिंह इंचार्ज सीआईए रेवाड़ी की अगुवाई में पीएसआई सचिन, प्रधान सिपाही विजय सिंह साईबार सैल, प्रधान सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही हरदीप, सिपाही विकास, सिपाही सत्यपाल सिंह, सिपाही नितेश की सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम सैक्टर 18 में पहुंची तो वहाँ एक केयूवी-100 खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी को अपनी तरफ आता गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके भागने लगे तो पुलिस ने उस गाड़ी को काबू करके उसमे सवार 6 लोगों को काबू करके उनका नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मनीष सैनी उर्फ यमराज पुत्र हेतराम सैनी निवासी मौहल्ला सैनीपुरा रेवाड़ी हाल निवासी बेरी झज्जर, मंदीप उर्फ फोजी पुत्र सतबीर यादव निवासी बालरोड़ जिला चरखी दादरी, विकास पुत्र बलजीत निवासी गाँव भाली जिला रोहतक, अजय उर्फ राणा पुत्र हरद्वारी निवासी नई बस्ती रेवाड़ी, कृष्ण कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी कतोपुर जिला रेवाड़ी व मनोज पुत्र रामभज निवासी किलोई जिला रोहतक बतलाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 3 तीन देशी कट्टे, 7 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान बीते शुक्रवार को रेवाड़ी की अनाज मंडी में व्यापारी के साथ देशी कट्टे के बट से मारपीट करके पैसे छीनने व जान से मारने की धमकी देने, गत मई माह में गोकलपुर गांव (बूडाना चौक ठेका) के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या करने व जुलाई माह में ही दादरी से रोहतक रोड़ पर एक इरटीगा गाड़ी लूटने का खुलासा हुआ है।   press conference 1 उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गए इन सभी 6 आरोपियों ने गत 30 जुलाई की शाम को अनाज मंडी रेवाड़ी में व्यापारी दीपक कुमार की दुकान में घुसकर देशी कट्टा के बट मारपीट कर नकदी सहित आधार कार्ड व वोटर कार्ड आदि छीनने व जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा इनमे से आरोपी मनीष सैनी व मंदीप उर्फ फोजी गत 30 मई की शाम को सतीश पुत्र सत्यम निवासी गांव नान्धा (बलबाडी)जिला रेवाडी को गोकलपुर गांव (बूडाना चौक ठेका) के पास गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल थे। इसके अलावा आरोपी विकास पुत्र बलबीर व मंदीप उर्फ फोजी ने माह जुलाई में ही रोहतक-दादरी रोड़ बहादुरगढ़ के पास एक इरटीगा गाड़ी को लूट लिया था।