Rewari Crime: सम्मोहित कर महिला से नकदी व जेवरात की ठगी
धारूहेडा: कस्बे में एक महिला को दो महिलाओं ने सम्मोहित कर लिया तथा उसके पास से सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो गई।Sports news Haryana : खेलो से बढता है मनोबल: ममता खरब
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के गांव पदमाड़ा खुर्द की रहने वाली शिवानी धारूहेड़ा आई थी। धारूहेडा बस से उतरने के बाद वह पुल के नीचे से गुजर रही थी। इसी दौरान 2 शातिर महिलाएं उसके पीछे लग गई।
महिलाओं ने उससे बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद उसे साइड में पार्किंग में ले गई। महिला ने उसे सम्मोहित कर लिया तथा उसकी पहनी हुई सोने की चैन, सोने के टॉप्स, सोने का मंगलसूत्र और नोजपीन के अलावा मोबाइल फोन व 3500 रुपए कैश एक रूमाल में बांध दिए तथा शिवानी के बैग में रख दिए। इस दौरान महिलाओं ने रूमाल बदल दिया।
बैग में रुपये रखने के बाद महिलाएं वहां से चली गई। महिलाओं के जाने के बाद शिवानी ने बैग से रूमाल निकाल कर देखा तो उसमें मिट्टी भरी हुई थी और नोटों की जगह कागज थे।
NPS Rule Change: नियमों में हुआ बदलाव, जमा करने होंगे ये दस्तावेज
शिवानी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिवानी की शिकायत पर अज्ञात दोनों महिलाओं पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है, जिससे शातिर महिलाओं का पता लगाया जा सके।