Cheating : एटीएम चोरी कर 80 हजार की ठगी, दोस्तो पर शक

रेवाड़ी। गांव नैचाना निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के दो दोस्तो पर एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Loot: आटो चालक से मारपीट कर नकदी व एटीएम कार्ड छीना
पुलिस को शिकायत में गांव नैचाना निवासी विजय सिंह ने कहा कि गांव निवासी हरपाल व धर्मेंद्र का उनके पास आना-जाना है। वह कई बार एटीएम कार्ड से रुपये निकालने गए तो दोनों उनके साथ थे। दोनों को उनके एटीएम कार्ड के पासवर्ड भी पता थे। 26 नवंबर को उनके घर रखे पर्स से एटीएम कार्ड चोरी हो गया। 26 से 30 नवंबर तक एटीएम कार्ड से उनके खाते से आठ बार में 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के बारे में उन्हें बाद में पता लग पाया। उन्होंने हरपाल और धर्मेंद्र से रुपये निकालने के बारे में पता किया तो इंकार कर दिया।
DTP: गोकलगढ व गंगायचा अहीर में चला डीटीपी का पीला पंजा
अवैध हथियार के एक बदमाश काबू: बावल थाना पुलिस ने सोमवार की शाम को गांव अलावलपुर से एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी जिला अलवर के थाना कोटकासिम के गांव उजौली वासी मनीष है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि अलावलपुर गांव के कोटकासिम रोड पर एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा हुआ है जिसके पास हथियार है।
पाइप लाइन में सेंध: वॉल्व लगाकर चोरी का प्रयास, अलार्म बजते ही पहुंची टीम
संभवत: वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिया के आधार पर युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक देशी कट्टा बरामद हो गया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
पिस्तोल के बल पर अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू