Haryana News: धारूहेडा ब्लाक समिति की चौधर का फैसला आज, सत्ता व विपक्ष की कांटे की टक्कर
धारूहेडा: 2019 में धारूहेडा बीडीपीओ कार्यालय बनाया गया था। इसमे 53 गांवो को शामिल किया गया है तथा इस बार 22 ब्लॉक समिति मैबर चुने गए है। धारूहेडा ब्लाक समिति के चेयरमैन और उप चेयरमैन के चुनाव 18 जनवरी को मसानी सिथत बीडीपीओ कार्यालय मे होगें।Rewari News: जोनावास फीडर में बिजली आपर्ति बंद रहेगी दो दिन
बता किधारूहेडा ब्लाक समिति के चेयरमैन और उप चेयरमैन के चुनाव इससे पहले दो बार चुनाव स्थगित हो चुके है। चेयरमैन बनाने के लिए कांग्रेस व बीजेपी मे कांटे की टक्कर मानी जा रही है। दोनो ही 12 मैंबर होने का दावा कर रहे है।
ब्लॉक समिति के चुनाव होने के बाद चेयरमैन के चुनाव 26 दिसंबर को होने थे। लेकिन उस दिन केवल एक ही मैंबर आने के चलते 5 जनवरी को चुनाव कराने का ऐलान किया गया था। लेकिन 5 जनवरी को चुना अधिकारियो के अवकाश के चलते चुनाव स्थगित हो गए थे। अब तीसरी बार 18 जनवरी को चुनाव होने है।
Haryana Crime: सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां से दो को भूना, पोस्ट डाली- खून का बदला खून बदला ले लिया
विधायक का दावा: सत्ता पक्ष का दावा है उनके पास 12 से ज्यादा मैंबर है। वहीं रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव ने दावा किया है उसके पास 12 मैंबर है। जिनमे रोहित, नवल किशोर, राममेहर, धीरज, मनीषा , कष्ण, लाजवंती, रजनी, नर्मदा, अभिषेक, सुखीचंद आदि शामिल है। सही निर्णय तो चुनाव होने के बाद ही पता चलेगा।
क्या कहते है अधिकारी: चुनाव अधिकारी डीआरओ किसी कारण 05 जनवरी को नही आए। उनके नहीं आने के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब बुधवार को चुनाव होंगें। सभी को इस संबंधी सूचना दे दी गई है।
करतार सिंह, बीडीपीओ धारूहेडा