Chaudhary Charan Singh University Hisar के कुलपति ने धारूहेड़ा एग्रो फार्म का किया निरीक्षण
धारूहेडा: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार ( Chaudhary Charan Singh University Hisar )के कुलपति प्रो: बीआर कम्बोज ने धारूहेडा एग्रो फार्म में प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया। इस मौके पर कृषि विभाग रेवाडी व बावल से कृषि वैज्ञानिक साथ रहे।Rewari crime: धारूहेड़ा से दिनदहाडे दो Bike चोरी
प्रगतिशील किसान यशपाल खोला ने फार्म भम्रण कराते हुए प्राकृतिक खेती के माध्यम से तैयार सरसों,गेहूं कि विभिन्न वैराईटियों , जौं,चना, सब्जियों की फ़सलों के साथ साथ फार्म कि पेरेफेरि पर लगे फलदार पौधा का निरीक्षण कराया।
हरियाणा के कुख्यात Gangster Kala Jathedi की शादी, जानिए कौन है दुल्हन ?
वही जीवामृत, घनजीवामृत,निमास्त्र,बीजामृत, सब्जियों की फसलों में किटनियन्त्रण में गेंदा फूल, प्राकृतिक खेती में ग्रोथपर्मोटर, फफूंद नाशी, कांग्रेस घास वैस्ट के बारे में जानकारी दी
कुलपति ने कहा हमें गर्व है किसान खोला ज़हर मुक्त खेती के अभियान को देश प्रदेश के किसानों मे जनजाग्रती का संचार किया। इस मौके पर किसान यशपाल खोला फार्म पर तैयार देशी बीज के लिए देशी घिया का तूम्बा भेट किया जो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सिडस बेंक मे रखने व विश्वविद्यालय के रिसर्चर में काम आएगा
।Bestak Society Dharuhera में चोरी करते हुए युवक काबू
इस मौके पर एग्री रिसर्चर सेंटर हैंड डां धर्मवीर यादव व कृषि महाविद्यालय बावल के प्राचार्य डॉ नरेश कोशिश व एसडीओ डा दीप यादव, डा अनिल लाम्बा, मां बीरसिह वेदप्रकाश शर्मा, राम निवास यादव, बिरेंद्र सिंह,नर्वेश,धीरज,नितेश, राजेंद्र,व अन्य किसान मौजूद रहें।