Haryana News: रेवाडी के बुजुर्ग चांद सिंह ने दौड में क्रेक किया नेशनल रिकोर्ड, 64 की उम्र में 20 जैसी फुर्ती, जानिए उनकी दिनचर्या
हरियाणा: रेवाडी के चांद सिंह ने 20 साल के युवक जैसी फुर्ती दिखाकर नेशनल मीट में 12.4 सेकंड समय लगाकर इस दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। इतना ही नहीं चांद ने फर्राटा दौड में नेशनल रिकोर्ड को भी क्रेक किया हैJunaid-Nasir Murder Case: मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू संगठन और मानेसर के लोग उतरे सड़कों पर, CBI जांच की मांग
यहां के सेक्टर-3 निवासी सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता चांद सिंह ने 64 साल की उम्र में भी काेलकाता के हावड़ा में आयोजित हुई नेशनल मास्टर एथलेटिक्स मीट में फर्राटा दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक किया है।
क्रेक किया नेशनल रिकोर्ड: चांद सिंह ने 20 साल के युवक जैसी फुर्ती दिखाकर नेशनल मीट में 12.4 सेकंड समय लगाकर इस दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले मास्टर एथलेटिक्स में 12.68 सेकंड का नेशनल रिकॉर्ड मणिपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर थंबल शर्मा के नाम था।
इसी प्रतियोगिता में 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।नेशनल रिकॉर्ड के ब्रेक करने पर चांद सिंह को जिले के विभिन्न खेल संगठनों ने खुशी जताते हुए उनको बधाई भी दी है।
Haryana: सरपंच एसोसिएशन ने दी चेतावनी: एक मार्च को चंडीगढ़ विधानसभा का होगा घेराव
चांद सिंह के साथ ही रेवाड़ी से दो मास्टर एथलीट मूलरूप से प्राणपुरा गोपालपुरा एवं हाल कुतुबपुर निवासी एचएसआईआईडीसी से सेवानिवृत्त रामचंद्र रेवाड़िया और राजगढ़ गांव निवासी मानसिंह चौहान ने भी 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है।
चांद सिंह उनकी दिनचर्चा
चांद सिंह ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताया कि उनकी लंबे समय से दिनचर्या रही है कि वह सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। इसके बाद हर रोज दो से 3 किलाेमीटर दौड़ लगाते हैं। उसके बाद घर पहुंचकर भी वर्कआउट करते हैं।
चांद सिंह ने बताया कि वह 15 साल से मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है। अब तक 100 से ज्यादा स्टेट, नेशनल में पदक जीते चुके हैं। इस बार 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड भी बना