Cyber crime: रिश्तेदार का झांसा देकर 11 लाख की ठगी करने दबोचे

PS cyber rwr 13.08.23

रेवाड़ी: कनाडा में नौकरी करने वाले रिश्तेदार का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के थाना मझोरिया के गांव गुरचुरवा निवासी उमर, गाजियाबाद के शास्त्री नगर के रहने वाले अनुराग, बिहार के थाना चनपटिया के वार्ड 3 निवासी तोहिद के रूप में हुई है।Rewari: गोदाम से चोरी करने वाला नौकर काबू

क्या था मामला: पूर्णचंद ने बताया कि उसके बहन धारूहेड़ा में विवाहित है तथा रिश्तेदार राजेश कुमार कनाडा में जॉब करता है। 26 जून को उसके पास व्हाटसअप काल आया उसने खुद को मेरा रिशतेदार कनाडा से राजेश बताया व कहा कि बताया कि मेरी दोस्त की माता गुरुग्राम अस्पताल मे एडमिट है। जिसे पैसो की सख्त जरूरत है। मै आपके खाते मे पैसे कनाडा से डोलर में डलवा दूँगा। में आपके एक नंबर दे रहा हूं आप उसके पास पैसे भेज देना।

तीन खातों से पैसे भेजे: उसने बताए खातें में 2 लाख रूपए भेज दिए। फिर से कॉल आया कि उनका बडा आप्रेशन होना है तथा उनके पास 11 लाख रूपए भेज दिए। जब उसने राजेश से बात की तो पता चला कि उसके साथ तो धोखा हुआ है। पैसे भेजे गए खाते व नाम के आधार परसाइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।Rewari: सुधीर निमोठ बने कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष

दो  कोभेजा जेल, एक रिमांड पर: पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में तीनों का काबू कर लिया है। उम व अनुराग को जेल भेज दिया गया तथा तीसरे आरोपी तोहित खान को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।