Rewari News: नपा पार्षद माटा के खिलाफ मामला दर्ज.. जानिए क्या था विवाद
रेवाडी: नगर परिषद में नपा सचिव व पार्षद के बीच हुई कहासुनी को लेकर नपा पार्षद दलीप माटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को कर्मचारी उनके खिलाफ काम छोडकर धरने पर बैठ गए थे।
Haryana Crime: ट्रेन में लाखों रूपए के जेवर से भरा पर्स व मोबाइल चोरी-Best24News
सचिव के साथ की थी गाली गलोज: अतिक्रमण हटाने के लिए गोकुल गेट के पास पहुंची नगर परिषद की टीम के साथ पार्षद की नोंकझोंक हो गई थी। पार्षद अपने चहेते की रेहड़ी उठाने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद मामला गाली-गलौज और बदसलूकी तक पहुंच गया।
आरोप है कि पार्षद दलीप माटा ने शुक्रवार को नगर परिषद ऑफिस में घुसकर सचिव प्रवीण कुमार के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज की थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rewari Crime: बैग की ली तलाशी तो उड गए पुलिस के होश-Best24News
सोमवार को दिया धरना: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके सचिव नगर परिषद को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद दलीप माटा के खिलाफ 2 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि पार्षद ने अपने चहेते लोगों की रेहड़ी उठाने पर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और धमकी दी थी।
रिश्तो में कत्ल: बेटे ने पहले बाप, अब की मां की हत्या-Best24news
बावजूद इसके पार्षद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। सोमवार को काम छोडकर कर्मचारी कार्यालय के बाहर बैठ गए थे। कर्मचारियो की चेतावनी के साथ पुलिस ने पार्षद के खिलाफ गाली गलोज करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।