Haryana: कार दिल्ली में, रेवाडी में कटा चालान

THANA KASOLA

रेवाडी: वाहनो के ओन लाइन चालान को लेकर एक बडा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डिप्टी कमांडेंट की कार दिल्ली में चल रही है, जबकि चालान उसका कसौला थाने में कट गया। आज  उसके मोबाइल पर जब चालान कटने का मैसेज आया तो कार उसके पास ही थी।
BW2104DH02
कसौला पुलिस को दी शिकायत डिप्टी कमांडेंट राजकमल ने बताया कि फिलहाल उनकी तैनाती दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है। उनके बेटे अक्षयराज सिंह के पास स्विफ्ट कार है। उनका बेटा इस कार का प्रयोग कर रहा है। उनके मोबाइल पर कसौला थाना क्षेत्र में कार का 5 हजार रुपए का चालान कटने का मैसेज आया।Haryana: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पाटोदी को दिया 2 करोड का तोहफा, जानिए विकास योजनाओ की सूची

चालान में उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए हुए थे, जबकि चालक का नाम अजय कुमार दिखाया हुआ था। उस दिन उनकी कार बेटे के पास दिल्ली में ही थी। राजकमल ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी तरीके से प्रयोग करने की शिकायत पुलिस को दी।

Dharuhera: चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर एसपी से मिले लोग
इसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज: कार का नंबर गांव पीथनवास के रहने वाले अजय कुमार द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस ने डिप्टी कमांडेंट की शिकायत पर अजय कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को काबू किया जाएगा।
धारूहेडा: कार फोटो